ईआरसीपी परियोजना शिलान्यास को भारतीय किसान संघ ने बताया ऐतिहासिक फैसला

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में पार्वती-कालिसिंध-चंबल-ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) का शिलान्यास किया। भारतीय किसान संघ ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया है।

किसान संघ के जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालूराम बांगड़ा, महामंत्री डॉ. सावरमल सोलेट ने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के कई जिलों को पानी मिलेगा और सिंचाई के संसाधन बेहतर होंगे।

प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चंदेल ने बताया कि ईआरसीपी के माध्यम से किसानों की लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान होगा। किसान संघ इस मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा था। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। परियोजना के तहत पार्वती, कालिसिंध और चंबल नदियों को जोड़ा जाएगा, जिससे राजस्थान के 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरा होने के कार्यक्रम के दौरान पहली बार राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच परियोजना के समझौते को सार्वजनिक किया गया। इससे दोनों राज्यों में जल प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।