जयपुर ज़िले की कार्यकारिणी के दायित्वों का विभाजन
जयपुर। भारतीय किसान संघ की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जयपुर कार्यालय पर हुई। इसमें 19 अक्टूबर को जयपुर प्रांत कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर दायित्व सौंपे गए।
संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि प्रांत महामंत्री सांवरमल सोलेट ने कहा है कि 19 अक्टूबर को मालवीय नगर के पाथेय भवन में प्रांत कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। इसमें जयपुर प्रांत के 18 ज़िलों से कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और जयपुर ज़िले व महानगर के कार्यकार्ताओ को दायित्व सौंपे गए।
इससे पूर्व किसान संघ के जयपुर ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा व मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव ने जयपुर ज़िले की कार्यकारिणी के सदस्यों के दायित्व विभाजन करते हुए बताया कि जिला उपाध्यक्ष जगदीश गैना, बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी, सहमंत्री हरफूल निठारवाल, बनवारी स्वामी, संरक्षक तेजा राम सौंढ, युवा प्रमुख ओम प्रकाश लाम्बा,कोषाध्यक्ष भगवान बिजारणिया, गो सेवा प्रमुख रामेश्वर कुमावत, विद्युत प्रमुख बोदूराम निठालवाल, महिला प्रमुख यशोदा, विपणन प्रमुख गोपाल बांगडा, सहकारिता प्रमुख गोपाल बुनकर, डेयरी प्रमुख यमुना दत्त शर्मा, जल संरक्षण मामराज चौधरी, जैविक प्रमुख कानाराम दादरवाल, शिक्षा प्रमुख हनुमान पीटीआई, प्रचार
प्रमुख मुकेश शर्मा, राजस्व प्रमुख ओमप्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास पंचोली को बनाया गया।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष कालूराम बांगडा, बस्सी तहसील अध्यक्ष हरिनारायण शर्मा, मंत्री छाजूराम शर्मा, सह मंत्री सुनील शर्मा, सुखबीर चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।