ईआरसीपी में बांधों को जोड़ने को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

जयपुर। ईआरसीपी में जयपुर ज़िले के बांधों को जोड़ने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की ज़िला कार्यकारिणी ने शुक्रवार को जयपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान संघ के जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ.लोकेश कुमार चन्देल ने बताया है कि किसान संघ ईआरसीपी में जिन तहसीलों के बांध नहीं जोड़े गए हैं। उनको जोड़ने के लिए कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में बताया गया है कि बस्सी तहसील के पांटन बांध, दुबली बांध, पृथ्वी पुरा बांध, सांभरिया बांध, देवगांव बांध, कानोता बांध, नईनाथ बांध, कानोता बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया है।

इसी तरह जोबनेर तहसील का कालख बांध, पुनाना झील, डूंगरी बांध, चाकसू तहसील के रामसुंदर बांध, बड़ा तालाब डिक्कियां, खेजड़ी बांध, कोटखावदा तहसील से श्यामपुरा बांध, ठीकरियां मीणान बांध, दामोदरबांस का बांध, देवसी बांध और आंधी तहसील से रायावाला बांध, खल्ड बांध को जोड़ने की मांग की है।

इस दौरान भारतीय किसान संघ के ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, ज़िला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी, जिला महिला प्रमुख यशोदा मीणा, जैविक प्रमुख कानाराम जाजरवार, जोबनेर तहसील अध्यक्ष मदनपुरी, आमेर अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, चाकसू तहसील अध्यक्ष रामोत्तार बलाई, भगवान सहाय प्रेमपुरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

भारत की एकता का प्रकटीकरण है ‘महाकुंभ’