भरतपुर : 13 साइबर ठग अरेस्ट, 27 मोबाइल, 5 फर्जी सिम, 2 चेक बुक बरामद

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर संभाग में साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘आपरेशन एंटीवायरस’ के तहत डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस ने रेंज स्पेशल एवं डीएसटी के साथ संयुक्त कार्यवाही कर 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत पांच नाबालिगों को अपने सरंक्षण में लिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से 27 मोबाइल, पांच फर्जी सिम, दो चेक बुक, एटीएम कार्ड, टेबलट, स्विप मशीन, फर्जी एटीएम कार्ड, तीन मोटरसाइकिल इनफील्ड, टीवीएस अपाची एवं स्पलैण्डर को जब्त किया गया।

बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन की चेकिंग में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेक्सटॉर्शन, होटल बुकिग, फेसबुक पर महिलाओं के नाम की फर्जी आईडी बना कर मेसेन्जर के जरिये देशभर में लोगो के साथ ठगी के धंधे में लिप्त पाए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरबाज ( 20), नासिर (18), नौमान पुत्र इकबाल (22), अकरम (25) एवं हासिम मेव (20) निवासीयान झैझपुरी थाना कैथवाडा को, पुलिस थाना पहाडी ने रिहान (19), जहीर (20), अनवर (18), साहिल (20) निवासी सतवाडी थाना पहाडी एवं दिलदार (19), रिजवान मेव (19) निवासी कठौल, मौसम मेव उम्र 28 साल निवासी सौमका, वासिव मेव (25) निवासी सौमका थाना पहाडी जिला डीग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिगों को पुलिस संरक्षण में लिया।