भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर एवं धौलपुर जिले में जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यातायात ठप करने की चेतावनी दी गई है।
आरक्षण संघर्ष समिति के वैनर तले डीग जिले के जनूथर कस्बे में भूतेश्वर मंदिर मैदान पर आज आयोजित जाट समाज की हुंकार सभा में समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो 17 जनवरी को गांव जयचोली (भरतपुर) के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डाला जाएगा। जयचोली से शुरू होने बाले इस महापड़ाव के बाद भी अगर केंद्र सरकार नहीं मानी तो दूसरा पड़ाव बेडम (डीग) और तीसरा रारह में होगा।
उन्होंने कहा कि दूसरे और तीसरे पड़ाव की तारीख अभी तय नहीं की गई है। पहले रेल रोकेंगे इसके बाद रोड जाम करेंगे। जाट समाज की इस हुंकार सभा में बड़ी संख्या में भरतपुर-धौलपुर के जाट समाज के लोग मौजूद थे। हुंकार सभा को तत्कालीन गहलोत सरकार के पूर्व केविनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं भाजपा से विद्रोह कर हाल ही के विधानसभा चुनाव में बयाना से निर्दलीय विधायक चुनी गई ऋतु बनाबत के अलावा बड़ी संख्या में जाट नेताओं ने सम्बोधित किया।
समाज विरोधी तत्व अपराध करना बंद कर दे : बेडम
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा है कि समाज विरोधी तत्व या तो अपराध करना बंद कर दे नहीं तो कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। राज्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने गृह जिले डीग के दो दिवसीय दौरे पर आए बेडम का रविवार को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जिले की सीमा बडौदा मेव पर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज एवं जिला प्रवक्ता अशोक सिंघल के नेतृत्व में 101 किलो की माला पहनाकर गृह राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बेडम ने कहा कि अब राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बनी है। भरतपुर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार के बनते ही अपराधियों में भय का माहौल है तथा किसी भी अपराधी को वख्शा नहीं जाएगा।