भरतपुर : रेप मामले में फंसाने की धमकी से आहत किशोर ने की सुसाइड

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में एक गांव में दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की फोन पर दी गई धमकी के बाद मंगलवार को एक किशोर ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशाेर के परिजन घटना के समय रिश्तेदारी में बूंदी गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने किशोर को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। इस पर किशोर ने सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उसके पास मृत्यु पूर्व लिखा पत्र मिला है जिसमें उसने लिखा है कि गांव का एक व्यक्ति उसकी बेटी से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे रहा है। वह ब्लैकमेल करके दो लाख रुपए की मांग भी कर रहा है। धमकी के बाद मैं मरना चाहता हूं। मेरी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना। मेरे परिवार का ध्यान रखना। किशोर के पिता ने पत्र के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।