भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के भिवानी निवासी एक व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के जरिये 36,84,300 रुपए की ठगी करने के मामले में छह साईबर ठगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिलसाद हुसैन (18), नासिर (18 वर्ष), जाफर हुसैन (22 वर्ष), जफरूददीन खान (48) निवासी खेडला नोआबाद थाना गोपालगढ, अकरम (19) निवासी खेडाबासोली थाना कैथवाडा एवं इकलास (19) निवासी हसनपुर थाना तिजारा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि सेक्सटॉर्शन के माध्यम से भोले भाले लोगो के साथ आनलाईन ठगी करने वाली गैंग के इन सदस्यों ने कभी दिल्ली काइम ब्रांच इंस्पेक्टर एवं कभी यूटयूबर बनकर मांगेराम चावला निवासी सैक्टर 13 भिवानी को लडकी की न्यूड वीडियो दिखा सेक्सटॉर्शन में फंसा अश्लील वीडियो बनाकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को साईबर क्राईम भिवानी के पीएसआई एसएचओ विकास एवं उनके साथ आये पुलिस जाप्ते के सुपुर्द किया गया।
चोरी व लूट के मामले में आदतन अपराधी गिरफ्तार
भरतपुर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी एवं लूट करने के मामले में एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा, एक जिन्दा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद किया है। थानाधिकारी जयप्रकाश द्वारा पुलिस टीम के साथ की गई इस कार्रवाई में आरोपी बबला उर्फ सुरेन्द्र गुर्जर (23) निवासी चीखरू उसके को गाँव अड्डा एवं ईटखेडा के रास्ते धरदबोचा गया। आरोपी के विरूद्ध चोरी, लूट, जानलेवा हमला एवं रंगदारी मांगने के कई प्रकरण पंजीबद्ध है।