भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शातिर ठग अमर चंद बघेल (46) ने नदबई क्षेत्र के करीली गांव के दो भाइयों प्रशांत और अभिषेक जाट से खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें पुलिस में कांस्टेबल और उच्च न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे साढ़े पांच लाख रुपए ठग लिए।
इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अमर चंद बघेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अमरचंद खुद को कभी पुलिस निरीक्षक, उप अधीक्षक और सीवी सीआईडी में अधिकारी बताकर ठगी करता था। उसने अब तक ठगी की 20 वारदातों का अंजाम देना स्वीकार किया है।