भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में अटलबन्ध थाना क्षेत्र के एक होटल में रविवार को ईसाई समुदाय के सत्संग कार्यक्रम में धर्मांतरण के शक को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा ईसाई समुदाय के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूसे चलने का मामला सामने आया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 के एक होटल में हुए हंगामे के बाद हथियार तथा अश्रुगैस के गोले लेकर घटनास्थल पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ महिला पुरुषों को हिरासत में भी लिया है लेकिन सत्संग कार्यक्रम में किसी भी तरह के धर्मांतरण की पुष्टि नही की है।
पुलिस ने सत्संग कार्यक्रम में पहुचकर धर्मांतरण के नाम पर हंगामा करने वाले विहिप एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को भी फटकार लगाई है।