भरतपुर/फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में शादी से मना करने पर एक युवक ने गुरुवार सुबह लड़की के भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी संतोष जैन (35) ने फिरोजाबाद पहुंच कर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। उसने लड़की के भाई सचिन की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। बीच बचाव में आई सचिन की मां भी हमले में गंभीर घायल हो गई है। बाद में हमलावर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।
उन्होने बताया कि मोहल्ला टापा खुर्द में कमल जैन के मकान में आज सुबह संतोष जैन ने घर में घुसकर अचानक कमल के 35 वर्षीय पुत्र सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से लहूलुहान सचिन ने मौके पर दम तोड़ दिया।
सचिन को बचाने के लिए बीच में आई उसकी मां राजकुमारी (65) को भी हमलावर ने घायल कर दिया। बाद में संतोष ने मकान में अंदर घुसकर कमरा बंद कर लिया और धोती से फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटक गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले वालों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो संतोष जैन पंखे पर लटका हुआ था। जिसे उतार कर सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घायल राजकुमारी का सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने संबंधित मामले में जानकारी लेते हुए बताया है कि हमलावर संतोष जैन निवासी भरतपुर के विवाह की बात सचिन जैन की तलाकशुदा बहन से चल रही थी मगर परिवार को संतोष जैन के विषय में कुछ आपत्ति पूर्ण जानकारियां मिली जिसकी वजह से उन्होंने विवाह संबंध के लिए मना कर दिया था। इसी बात से वह नाराज होकर आज यहां आया और सुनियोजित रूप से उसने सचिन पर हमला करने के बाद आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद भी आत्महत्या कर ली है।