भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बयाना उपखंड के फरसो गांव के पास बाणगंगा नदी के किनारे पानी के बहाव से पोखर की पाल टूटने पर पानी मे डूबने से रविवार को सात बच्चों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार सभी बच्चे करौली के पांचना बांध से छोड़े जा रहे पानी की आवक को देखने के लिए फरसो गांव के पास बाणगंगा नदी के किनारे पानी के बहाव क्षेत्र की एक पोखर के पास खड़े थे।
इसी बीच बाणगंगा नदी के पानी के तेज बहाव से पोखर की पाल ढह गई और सभी बच्चे उसकी मिट्टी में दब गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव अभियान चला कर बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो प्रशासन को सूचना देकर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद इन बच्चों के शव बरामद किए गए। कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित उपखंड प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।