भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में लिफ्ट में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि लीलैंड चौराहे के नजदीक स्थित गोविंदम कॉम्पलैक्स परिसर में लिफ्ट में शनिवार शाम एक युवक की गर्दन फंस गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक चित्तौडग़ढ़ जिले का विजय सिंह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।
आदर्श आचार संहिता के चलते भंडारों पर रोक
भीलवाड़ा में नवरात्र पर अब जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे नहीं लगाए जा सकेंगे। यह आदेश फूलिया कला के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) ने जारी किए है।
एसडीएम के आदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर धनोप माता मंदिर पर माताजी के लिए पैदल पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए लगाए जा रहे भंडारों पर रोक लगा दी गई है। नवरात्र के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जगह भंडारे लगाए जाते हैं। आदेश में कहा गया है कि भंडारे लगाए जाने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है।