भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुवैत और इथोपिया में जॉब दिलाने और वीजा बनवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकनगर, नेहरु विहार निवासी तबस्सुम परवीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि वह, जॉब जॉब कन्सलटेन्सी का काम करती है। 5 दिसंबर 22 को सोशल मीडिया पर विदेश मे नौकरी दिलवाने का विज्ञापन देखा, जो कि के डी इन्टरप्राईजेज के नाम से था और उस विज्ञापन पर आरोपित डीके सिंह के मोबाइल नंबर अंकित थे।
तबस्सुम परविन ने आरोपित धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डीके सिंह) से बात की। उसने, परिवादिया से कुवैत एवं इथोपिया में जॉब होने की बात बताई। परिवादिया ने 25 लोगों को हेल्पर और जेपोर के जॉब पर भिजवाने के लिए वीजा दिलवाने की बात की। तब डीके सिंह ने अपनी प्रोपाईल वाट्सअप पर भेजी तथा वीजा दिलाकर विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।