भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर आमली में बस स्टैंड पर स्थित स्टेट बैंक ऑड इंडिया एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए लुटेरे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि को बोलोरो कार में आए चार लुटेरे और बस स्टैंड पर लगी एटीएम की मशीन को उखाड़ कर बोलेरो में भर कर अपने साथ ले गए। एटीएम के बाहर एवं अंदर लगे कैमरों को भी लुटेरों ने तोड़ दिया।
घटना की सूचना का पता आज सुबह लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस, बैंक से अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही एटीएम में नकदी का खुलासा हो सकेगा।
कार की खडी ट्रक से टक्कर, पांच घायल
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर आज एक कार के खडी ट्रक से टक्कर होने से कार सवार गर्भवती महिला सहित पांच जने घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि अलसुबह बनकाखेड़ा के पास एक होटल के बाहर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पीछे से आई कार टकरा गई। हादसे में कार सवार गर्भवती महिला सहित पांच जने घायल हो गए, सभी घायलों को सवाईपुर 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।