भीलवाड़ा : पिकनिक मनाने गए दो युवकों की खारी नदी में डूबने से मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आमेसर गांव के चार दोस्त सत्यनारायण भील, हरदेव बलाई, पवन वैष्णव और राजू बलाई पिकनिक मनाने शंभुगढ़ में सगसजी के स्थान के पास खारी नदी गए थे। उन्होंने बताया कि चारों नहाने के लिए नदी में उतर गये, उसी दौरान पवन और राजू नदी में कुएं की ओर चले गए।

सिंह ने बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता था जिससे वे कुएं में डूब गए, जबकि सत्यनारायण और हरदेव तैरकर नदी से बाहर निकल आए। इसकी जानकारी मिलते ही आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह राजू बलाई को ढूंढ़ निकाला। राजू को तत्काल शंभुगढ़ अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसेमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव शहगृह में सुरक्षित रखवाया है। वहीं पवन की तलाश की जा रही है। मौके पर राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) को बुलवाया गया है।