भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर से सटे पांसल गांव के नौजवान देवेंद्र सांखला की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मृतक के ही तीन रिश्तेदारों को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में मृतक के दो भाई एवं एक आरोपित की पत्नी शामिल है। तीनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। तीनों को आज दोपहर न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 29 जून को शाम 4 बजे पांसल निवासी देवेंद्र सांखला (26) की दो बड़ी बहनें इंद्रा एवं टीना खेत पर घास लेने गई। जहां ये दोनों घास काट रही थी। इस दौरान इन्हीं के रिश्तेदार शंकर, इसका भाई मुकेश खटीक, शंकर की पत्नी पारस ने टीना एंवं इंद्रा के साथ मारपीट की। उनका गला दबाया। लात-घूंसे मारे।
बहनों को बचाने भाई देवेंद्र सांखला वहां गया और बहनों को आरोपितों से छुड़ाया। इस पर तीनों आरोपितों ने देवेंद्र के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। तीनों ने मिलकर देवेंद्र का जोर से गला दबाया, जिससे उसकी सांस रुक गई।
वह छटपटाया, लेकिन तीनों ने देवेंद्र का गला पकड़ कर नीचे गिरा दिया और काफी देर तक गला दबाकर रखा। इससे देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों को आज दोपहर न्यायाधीश के सामने पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ट्रेक्टर के कुचलने से युवक की मौत
भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में आज एक ट्रेक्टर के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज गति से चल रहे वागर वाला खेडा रायला निवासी सुरेश तेली को चपेट में ले लिया जिससे उसके सिर पर टायर फिर गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बजरी से भरा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को भगाकर कहीं ले गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना में मृतक की 5 वर्षीय पुत्री के घायल होने की जानकारी आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।