अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर जिले के भिनाय थाना के कांस्टेबल अर्जुनलाल एवं ई-मित्र संचालक विक्रम शर्मा को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि परिवादी से एक शिकायत इस आशय की मिली की उसके विरुद्ध पुलिस थाना भिनाय में दर्ज परिवाद की जांच आरोपी कांस्टेबल अर्जुन लाल द्वारा की जा रही थी।
इसमें राजीनामा हो जाने पर परिवाद को बंद करने की एवज में आरोपी अर्जुन लाल द्वारा 10,000 रुपए रिश्वत की मांग कर गत 15 दिसम्बर को 7000 रुपए रिश्वत राशि लेना एवं बकाया 3000 रुपए रिश्वत राशि लेना एवं शेष रिश्वत राशि के 4000 रुपए के पेटे परिवादी की सोने की अंगूठी आरोपी ई-मित्र संचालक विकम शर्मा के पास रखवाना तय किया गया।
इस पर परिवादी की ब्यूरो में शिकायत करने पर दौराने सत्यापन 4000 रुपए रिश्वत राशि की मांग कर वक्त सत्यापन 2000 रुपए आरोपी ई-मित्र संचालक को दिलवाना पाया गया। ब्यूरो टीम ने आज ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन लाल एवं ई-मित्र संचालक विक्रम शर्मा को 2000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो टीम ने रिश्वत राशि आरोपी विक्रम शर्मा के पहने हुए जैकेट से बरामद की गई।