मदनगंज-किशनगढ़। मां भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मयूरा सिटी स्थित बीएलजी ग्रुप दादी धाम के पास 21 फीट की महाबली हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भूमि पूजन किया गया। निंबार्क पीठ काचरिया पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के सान्निध्य व पं. देवीलाल शास्त्री के आचार्यत्व में विधि विधानपूर्वक भूमि पूजन हुआ।
इस अवसर पर जयकृष्ण देवाचार्य ने कहा कि धर्म ग्रंथ, उपनिषद व वेद पुराण में वर्णित मतानुसार व्यक्ति को अपनी जीविकोपार्जन के एक निश्चित अंश को धर्म अभिवृद्धि के लिए खर्च करना चाहिए। इससे मनुष्य के लोक परलोक दोनों सुधरते हैं। उन्होंने कहा कि महाबली बजरंगबली को रुद्र अवतार माना गया है व मार्बल सिटी में 21 फीट की हनुमान प्रतिमा के लगने से किशनगढ़ के धार्मिक वैभव में वृद्धि होगी। इस पुनीत कार्य के लिए उन्होंने मां भारती रक्षा मंच की टीम को शुभाशीर्वाद दिया।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ. विकास चौधरी ने किशनगढ़ में 21 फीट की महाबली हनुमान प्रतिमा स्थापित करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे धर्म कार्य के लिए सदैव तत्पर हैं। महाबली हनुमान की प्रतिमा के लगने से किशनगढ़ के धार्मिक स्वरूप को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रदेशाध्यक्ष चेतन चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ में बजरंगबली की 21 फीट ऊंची प्रतिमा लगना धार्मिक दृष्टि से सुखद प्रयास है।
सतगुरु बालक धाम के श्यामदास महाराज ने महाबली हनुमान की 21फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने को सदप्रयास बताते हुए कहा कि ऐसे कार्य से धर्म की रीति नीति में वृद्धि होती है जिससे मनुष्य का कल्याण होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जाखड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तित्यारी के संचालक शयोजी राम जाखड़ ने किशनगढ़ में महाबली हनुमान की विशाल प्रतिमा स्थापित किए जाने पर हर्ष जताया।
मंचासीन समाजसेवी प्रकाश नारायण बांगड़ व बुआजी सुनीता बाई ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा ने बताया कि महाबली हनुमान की 21 फीट की प्रतिमा मूर्तिकार राकेश पटनायक की अगुवाई में लगभग 9 से 10 माह में उड़ीसा के दक्ष मूर्तिकारों की देखरेख में तैयार की जाएगी और ऐसी अद्भुत महाबली हनुमान की प्रतिमा संपूर्ण अजमेर जिले में अलग ही दिखाई देगी।
कार्यक्रम में मंच अध्यक्ष डॉ. विनय सिंह चौहान, दिलीप सोनगरा, देवाराम तेडवा, नगर परिषद पार्षद व अग्रवाल समाज संस्था महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विष्णुप्रकाश अग्रवाल, पूर्व पार्षद राकेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस किशनगढ़ अध्यक्ष मोहित खंडेलवाल, पार्षद सुशील अजमेरा, परमेंद्र जोशी, महेंद्र टांक, मनीष कौशिक, राजू शर्मा, शंभू शर्मा, जगदीश चावला, तेजमल खत्री, सौरभ गुप्ता, एडवोकेट रूपेश शर्मा, विजय पारीक, विकास छाबड़ा, त्रिलोक सोनी दलपत मेहता, चंद्रशेखर शर्मा, रामचंद्र हरितवाल, संजय कोहली, बिरदीचंद मालाकार, दीपक जौहरी, सतीश गुप्ता, गोवर्धन सिंह, राजेंद्र अग्रवाल, राजेश नवहाल, राकेश स्वर्णकार, विनोद झंवर, पप्पन भाई सिंधी, चेतन भाई सिंधी, चमन भाई, हरकचंद कुमावत, उमा काबरा, कुसुम कोठारी, ममता कंवर, विष्णु देवी शर्मा, लीना सारस्वत, रेणु प्रजापति, सोनू, उर्मिला गुरनानी व शिमला कुमावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार श्याममनोहर पाठक ने किया।