भोपाल में दो अपह्त बच्चियां मुक्त, पुलिस हिरासत में 5 आरोपी

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर के समीप से तीन दिन पूर्व अगवा की गई दो बच्चियों को पुलिस ने मुक्त कराने के साथ ही इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह दोनों बच्चियों अपनी मां के साथ कर्फ्यू वाली माता मंदिर के पास बैठी थी, तभी आटो में आईंदो महिलाएं कन्या भोज के बहाने अपने साथ ले गई और इसके बाद बच्चियों वापस नहीं लौटीं। इसी दिन शाम को इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद बच्चियों की तलाश प्रारंभ कर दी।

इसी बीच भोपाल पुलिस ने कल रात्रि कोलार क्षेत्र में एक किराए के मकान दबिश दी, जिसमें अपह्त बच्चियां मिली, जिन्हें पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया और मौके से एक नाबालिग लड़की सहित पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में निशांत स्वामी जो कि केरल का रहने वाला है, उसके साथ रह रही एक महिला अर्चना, अर्चना का पुत्र सूरज सेनी दोनों पंजाब के है तथा उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी एक लडकी मुस्कान और एक नाबालिग लड़की शामिल है।

पुलिस ने दोनों अपह्त बच्चियों को मुक्त कराने के बाद उनके माता पिता को साैंप दिया है। वहीं पकड़े गए परिवार के पास से दो और बच्चियां मिली हैं, इनमें एक तीन माह की है तथा एक ढाई वर्ष की है। पूछताछ में आरोपियों ने इन बच्चियों को अपनी बच्चियां बताया है, लेकिन पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।