अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब के 812वें सालाना उर्स पर शुक्रवार को जुम्मे की बड़ी नमाज अदा की जाएगी।
अजमेर दरगाह परिसर और दरगाह बाजार के अलावा विभिन्न सड़कों, कायड़ विश्राम स्थली, ढाई दिन का झोपड़ा, रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक नमाज अदा की जाएगी।
इस मौके पर देश दुनियां के दूर दराज से आए जायरीन तथा अजमेर के आसपास के क्षेत्र के मुस्लिम नमाज अदा करेंगे, इसके लिये नमाजी शफा बनाकर बैठेंगे और सामूहिकता के साथ नमाज अदा कर गरीब नवाज से दुआ करेंगे।
जिला प्रशासन, दरगाह कमेटी एवं अन्जुमनों ने व्यवस्था एवं सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये हैं। नमाज के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
गडकरी की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश
अजमेर में आज केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश की गई। अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 812 वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर नागपुर के भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेता असलम खां श्री गडकरी की चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे और खादिम सैय्यद अशफान चिश्ती के जरिये पेश कराई।
गडकरी ने मखमली चादर एवं अकीदत के फूलों के साथ भेजे संदेश में कहा कि भारत की गंगा जमनी तहजीब की पहचान को गरीब नवाज की शिक्षाओं ने मजबूती प्रदान की। ख्वाजा साहब भारत की महान आध्यात्मिक परम्पराओं के प्रतीक हैं। वह उनके उर्स पर भाग ले रहे सभी जायरीनों को मुबारकबाद देते है एवं सभी की खुशहाली की कामना करता है।