मुंबई में बड़े वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, 4 मॉडलों को बचाया

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई शहर पुलिस ने यहां पवई इलाके में एक बड़े वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ कर चार महत्वाकांक्षी अभिनेत्रियों को बचाया है। साथ ही एक वरिष्ठ नागरिक को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर इसे संचालित कर रहा था।

मामले के अनुसार पवई पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने पर हीरानंदानी इलाके में एक होटल पर छापा मारा और 60 वर्षीय श्यामसुंदर अरोड़ा को गिरफ्तार किया। चार मॉडलों को बचाया गया और एक आश्रय गृह में भेज दिया गया।

पवई पुलिस ने एक डमी ग्राहक भेजकर रैकेट का भंडाफोड़ किया और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीन लाख रुपए नकद के साथ आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं। एक अन्य व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पूछताछ की जा रही है।

श्यामसुंदर अरोड़ा पर आईटीपीए (अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम) और बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में से एक हिंदी टेलीविजन शो में शामिल रह चुकी है।