बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र ने की सुसाइड

पटना। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को कटिहार जिले के कदवा से विधायक श्री खान के पुत्र अयान खान (17) के आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अयान ने खान के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित सरकारी आवास पर आत्महत्या की है।

बताया जा रहा है कि पटना स्थित शकील अहमद खान के सरकारी आवास से बेटे का शव मिला है। रात में अयान कमरे में अकेले सोया था। सुबह नहीं उठने पर कमरे में जाकर देखा गया तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद से दिग्गज राजनीतिक हस्तियां खान के सरकारी आवास पर पहुंचने लगे हैं। इस बीच पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं।

बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास…अल्लाह ईश्वर।