पटना। शराब प्रतिबंधित बिहार के दरभंगा जिले के दरभंगा चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के एक गेस्ट हाउस से शनिवार रात शराब की तीन बोतलें बरामद की गईं। बाल रोग विशेषज्ञों के दो दिवसीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर देश के कई हिस्सों के डॉक्टर गेस्ट हाउस में पार्टी कर रहे थे।
दरभंगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार के निर्देश पर उन्होंने डीएमसीएच के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी।
उन्होंने कहा कि वहां से शराब की तीन बोतलें बरामद की गईं और वीडियो फुटेज के आधार पर पार्टी में शामिल डॉक्टरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार और देश के कई हिस्सों से बाल रोग विशेषज्ञ दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए दरभंगा पहुंचे थे।
पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। उन्होंने सभी दोषी डॉक्टरों के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग की। गौरतलब है कि बिहार को 5 अप्रैल 2016 को पूर्ण सूखा राज्य घोषित किया गया था।