बिजयनगर ब्लैकमेल कांड मामले में 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया

अजमेर। राजस्थान में ब्यावर जिले के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड मामले में गुरुवार को चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत एवं एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

बिजयनगर के पुलिस उपाधीक्षक सज्जनसिंह ने बताया कि पुलिस ने पांच आरोपियों को अजमेर में पोक्सो न्यायालय में पेश किया जहां चार को न्यायिक हिरासत एवं एक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने का दिया गया।

उन्होंने बताया कि न्यायालय ने पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है जबकि अन्य आरोपी करीम, आशिक, कैफे संचालक श्रवण और जावेद को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें तीन नाबालिग को बाल सुधारगृह में भेजा गया है वहीं आठ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com

कार्यालय :

अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.