विधानसभा में गूंजा बिजयनगर रेप कांड : विधायक गोपाल शर्मा ने उठाया मुद्दा

ब्यावर जिले में नाबालिग छात्राओं के देहशोषण और धर्मांतरण के सरगना के कांग्रेस से संबंध
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बिजयनगर लव जिहाद और रेप कांड की गूंज रही। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत सदन में मजबूती से इस विषय को रखा। विधायक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह लव जिहाद का सोचा-समझा षड्यंत्र है। लव जिहाद, रेप, ब्लैकमेलिंग के बाद धर्मांतरण के लिए मजबूर करने की घटनाएं असहनीय हैं।

सिविल लाइंस विधायक शर्मा ने विधानसभा में विजयनगर लव जिहाद कांड का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस नेताओं के शामिल होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने 33 वर्ष पुराने अजमेर अश्लील कांड की भयावहता भी याद दिलाई। शर्मा ने कहा कि ऐसी साजिशों से ही देश का बंटवारा हुआ, हम मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे।

विधायक शर्मा ने कहा कि ब्यावर जिले के विजयनगर में नाबालिग छात्राओं से दुष्कर्म और धर्मांतरण के लिए मजबूर और ब्लैकमेल करने की सिलसिलेवार घटनाओं ने प्रदेश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। पूरे राजस्थान में इस जघन्य घटनाक्रम के खिलाफ प्रदर्शन और बंद आयोजित हो रहे हैं और विजयनगर सुलग रहा है। अजमेर अश्लील कांड की याद दिलाने वाले इस लव जिहादी घटनाक्रम पर आम जनता विधानसभा की ओर टुकुर-टुकुर देख रही है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार की सजगता और पुलिस की सक्रियता के कारण कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनका कथित सरगना भी पकड़ा गया है लेकिन स्थानीय जनता पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इस संगठित लव जिहाद गिरोह को अभियान चलाकर ध्वस्त किए जाने की आवश्यकता है।

Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com

कार्यालय :

अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.