जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व की प्रदेश अपील समिति ने सोमवार को राज्य के 16 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगाने के साथ ही पांच मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया।
संगठन पर्व 2024 की प्रदेश अपील समिति के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह संयोजक सरदार अजयपाल सिंह और योगेंद्र सिंह तंवर ने आज बैठक करके राज्य के 16 मंडल अध्यक्षों के खिलाफ निर्वाचन मापदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाए जाने पर उनकी नियुक्ति पर रोक लगाने का निर्णय किया गया है।
तिवाड़ी ने बताया कि जयपुर शहर से जलमहल और पौड्रिक मंडल, जयपुर देहात से चौमूं नगर, भरतपुर से सेवर, रूदावल, सिरोही से डूंगरखेड़ा, अलवर दक्षिण से मालाखेड़ा, चूरू के रतनगढ़, अलवर के खोह, बीकानेर शहर के रानीबाजार, जूनागढ, पुराना शहर, जस्सुसर, नया शहर, बूंदी के इन्द्रगढ़ ग्रामीण और हनुमानगढ़ के संगरिया नगर मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर अंतरिम रूप से रोक लगाई गई।
उन्होंने बताया कि समिति ने राज्य के पांच मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन को निरस्त करने की घोषणा की है। इनमें अलवर दक्षिण के थानागाजी, भरतपुर के उज्जैन, जालौर के भीनमाल नगर, उदयपुर देहात के डबोक और सिरोही के पोसलिया मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है।