जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. के लक्ष्मण और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ओबीसी सामाजिक सम्मेलन, युवा ओबीसी छात्रावास बैठक एवं युवा सम्मेलन लोकसभा प्रभारियों को दायित्व सौंपा गया है।
ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने बताया कि महावीर सिंह चारण को श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़, सुनील गहलोत को बीकानेर, भवानी सिंह चारण को चुरू, फूलचंद कुमावत को झुंझुनूं, अंजू सैनी को सीकर, महेन्द्र सिंह पंवार को जयपुर ग्रामीण, रामेश्वर गुर्जर को जयपुर शहर, विनोद कुमार परिहार को दौसा, सुनीता चैधरी को अलवर, महेन्द्र यादव को भरतपुर, शक्ति रथ सिंह को करौली-धौलपुर एवं अनुराग जांगिड़ को टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा प्रभारी
लगाया गया है।
इसी तरह सुनील यादव को अजमेर, पुष्कर तेली को राजसमंद, चन्द्रभान गुर्जर को नागौर, शशि प्रकाश प्रजापत को पाली, सहीराम विश्नोई को जोधपुर, राजेन्द्र जांगिड़ को बाड़मेर, जगताराम देवासी को जालौर-सिरोही, चन्द्रशेखर सोनी को उदयपुर, जगदीश सुथार को बांसवाड़ा, हिंगलाज चारण को चित्तौड़गढ़, नन्दलाल गुर्जर को भीलवाड़ा, हीरालाल परिहार को कोटा-बूंदी और राधेश्याम बैरागी को झालावाड़ लोकसभा का प्रभारी लगाया गया है।