भीमराव अम्बेडकर जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि
अजमेर। लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने रविवार को धुआधार तरीके से चुनाव प्रचार को गति देते हुए अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया। चौधरी के स्वागत में कई जगह शहरवासियों ने राह में पुष्पों से सजावट की। वार्ड 26 में चौधरी को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला।
अजमेर उत्तर विधानसभा का जनसम्पर्क खेजड़ी चौराहा से शुरु होकर केसरगंज में तथा अजमेर दक्षिण विधानसभा का जनसम्पर्क डिग्गी तालाब चन्द्रा स्टोर से आरंभ होकर तेजाजी की देवली माखुपुरा पर सम्पन्न हुआ। जनसंपर्क के दौरान चौधरी को आमजन का भरपूर समर्थन मिला। वार्डवासियों ने भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।
इस दौरान अजमेर उत्तर विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, जिला प्रभारी बिरमदेव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला महामंत्री सम्पत सांखला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, राहुल जायसवाल, हिम्मत सिंह शेखावत के साथ जिला परिषद सदस्य, पार्षद, भाजपा मंडल अध्यक्ष, मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शहरवासी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाबा साहेब के सिद्धातों पर चलने की अपील
सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को नमन किया तथा रोडवेज बस स्टैंड चौराहे स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जन समूह को बाबा साहेब के सिद्धातों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने गरीब, दलित और वंचित वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने की राह खोली। इसी प्रकार हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी की सरकार भी गरीब, किसान, बेरोजगार, महिलाओं और व्यापारियों का ध्यान रख रही है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री किशन सोनगरा, विधायक अनिता भदेल, ज़िला अध्यक्ष रमेश सोनी सहित कई कायकर्ता उपस्थित थे।
चौधरी का सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा
भाजपा प्रत्याशी सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान भगवानपुरा : चकवा, मियां, ताजपुरा, छापरी, भगवानपुरा जालिया: सूंपा, खेडी, जालियां, बिलिया, रामपाली, सरसडी, मेवदा खुर्द, उगान खेड़ा, सरसडी होते हुए केकडी शहर पहुंचकर तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे। इसके बाद बाजार में जनसम्पर्क रहेगा। इसके बाद काहेडा, पारा, काली तलाई का खेडा, गणेशपुरा, पारा, देवजी महाराज का दर्शन, नया गांव मीणो का, उन्दरी, धुन्धरी, बाजटा (मियां माता दर्शन), घटियाली होते हुए जसवंतपुरा पहुंचेंगे।
सरवाड़ शहर में आम सभा और बाजार में जनसंपर्क के बाद कुशायता, पिपलाज, मेहरूकलां, सदारा, गुलगांव, सांकरिया, खवास, कादेडा, भीमडवास, गोपालपुरा, सांपला, उन्दरी, धुन्धरी, टांकावास, देव खेडी, सुन्दरपुरा, पाडलिया, गिरवरपुरा, काला खेत, निम्बाहेडा कालेडा कंवरजी, लक्ष्मीपुरा, रायनगर, जितापुरा, चितीवास में आमजन से मिलकर भाजपा को वोट और समर्थन की अपील करेंगे।
इसी तरह बिसुन्दनी, सूरजपुरा, मोटोलाव, आमली, कोटडा, देवमण्ड, गोरधा, चिकलिया, नयागांव मालियो का, बालापुरा, मेहरूकलां, सदारी, आलोला, आलोली, सदारा, भांडावास, राजपुरा, मोडी, सांकरिया, शेषपुरा, देवखेड़ा, फारकिया, भराई, ऊंगाई, खवास, अलाम्बू, देवपुरा, कादेडा, काचरिया, प्रान्हेडा, भीमडावास, गोपालपुरा, श्यामपुरा होते हुए सांपला गोपालजी महाराज के दर्शन कर जनसंपर्क करेंगे।
जीत की रणनीति के साथ भागीरथ चौधरी के समर्थन में उतरा भाजपा विधि प्रकोष्ठ