जनसमूह ने लगाए अबकी बार 400 पार के नारे
अजमेर। नवसम्वतसर की सुबह भाजपा लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने गांधी भवन चौराहे पर सजी भारत माता की झांकी के पूजन के बाद सभी को शुभकामनाए प्रेषित कर देर शाम तक चलने वाले चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मिश्री खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। चौधरी ने नव वर्ष के पर शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित जन समूह से केंद्र में नरेंद्र भाई मोदी की सरकार फिर बनाने तथा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उनके साथ पूर्व उप महापौर सोमरतन आर्य, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, भारती श्रीवास्तव, प्रवीण जैन, राजेश शर्मा, राजेश घाटे, डॉ दीपक भाकर, महेंद्र सिंह भाकर, महिला मोर्चा और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। पंचांग सामग्री व भाजपा के बैनर और पंपलेट भी बांटे।
इसके बाद भागीरथ चौधरी भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज बंधुओं ने उनका स्वागत किया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ने चौधरी को अग्रवाल समाज की ओर से पूरा समर्थन देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा समाज और देश में काम करने वालों के साथ अग्रवाल समाज सदैव खड़ा है। केंद्र की जनहित की योजनाएं हर वर्ग को फायदा पहुंचा रही है। गरीब, किसान और व्यापारी सभी को इसका सीधा लाभ पहुंच रहा है। इस दौरान चौधरी ने सभी को नववर्ष की बधाई दी।
सांसद प्रत्याशी चौधरी का किशनगढ क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क
भाजपा सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्षत्रवन, मालियों की बाड़ी, सिलोरा, टिकावड़ा, काढा, बरना, देवपुरी, दादिया, अराई, कुचील, निम्बार्क तीर्थ, खातौली, रलावता, सुरसुरा, त्योद, बुहारू, हरमाड़ा, तिलोनिया सहित अनेक पंचायतों का दौरा कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। ग्राम पंचायत मालियों की बाड़ी, सिलोरा, अराई, खातौली में क्षेत्रवासियों ने चौधरी को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान सिलोरा प्रधान रामचन्द्र थाकण, पूर्व प्रधान हनुमान भादू, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मार्बल एसोशिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, सिलोरा मण्डल अध्यक्ष रामावतार वैष्णव, मालियों की बाड़ी सरपंच लाड़ा देवी, समाजसेवी मिश्रीनाथ योगी, सिलोरा सरपंच राजकिशोर माली, टिकावड़ा सरपंच सुभाष लखारा, बरना सरपंच राजेन्द्र प्रसाद खोरवाल, काढा सरपंच जीवनराम जाट, देवपुरी सरपंच हरिराम चुंडीवाल, दादिया सरपंच सुविता कंवर, अराई सरपंच रामस्वरूप नायक, पाटन सरपंच तेज सिंह, भाजपा नेता निर्मल भंडिया, पंचायत समिति सदस्य सीमा अखावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष करतार चौधरी, किसान मोर्चा समरथ सिंह राठौड़, प्रेम साहू, दौलत सिंह राठौड़, पार्षद विक्रम गुर्जर, बलराम सामरिया, शंकर शर्मा, नेमीचंद जोशी, सुनील गुर्जर, पूर्व सरपंच करण सिंह, अमन पाटोदिया, रामरतन माली, मदनलाल जांगिड़, प्रधाननाथ योगी, लक्षमण पहलवान, धनराज कुमावत, मुकेश कुमावत, प्रेमचन्द गहलोत, ओमप्रकाश कुमावत, लोकेश गहलोत, अनिल सैनी, सूरज यादव, सुरेश राव, ललिता जोशी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहें।
भागीरथ चौधरी का 10 अप्रेल को इन क्षेत्रों का दौरा
अजमेर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी 10 अप्रैल को किशनगढ़ क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान सुबह 8 बजे नलू से जनसंपर्क आरंभ होगा। इसके बाद पाटन, बादर सिंदरी, डीडवाना, सरगांव होते हुए अजमेर पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर 12 बजे झूलेलाल धाम दिल्ली गेट पर सिंधी समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद बहेड़ा बालाजी दर्शन करते हुए भगवंतपुरा, बोराडा, मनोहरपुरा, कासीर, गोटीयाना, अकोडीया, छोटालंबा, मंडवारिया आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
वातानुकूलित कमरों में बैठकर पसीना बहा रहे भाजपा और कांग्रेस नेता