मोदी के नाम पर मांगे वोट, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के अजमेर संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सोमवार सुबह भारत माता का पूजन कर और दीप प्रज्जवलित कर मसूदा विधानसभा क्षेत्र में रामपूरा से चुनाव प्रचार अभियान की विधिवत शुरुआत की।
विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी पीपलाज, कान्हा खेड़ा, अंधेरी देवरी पहुंचे तो वहां ग्रामीणों ने उन्हें 51 किलो की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। नयागांव, लुलवा सहित समीपवर्ती गांव में मतदाताओं से संपर्क साध कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने और केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने भागीरथ चौधरी को भरोसा दिलाया कि अबकी बार केंद्र में 400 का आंकड़ा पार होकर रहेगा। प्रचार के दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हमारे क्षेत्र का विकास ज्यादा से ज्यादा होगा।
लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने पार जन समूह को भरोसा दिलाया कि अपनी ओर से क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखूंगा। हमेशा आपकी सेवा में तत्पर था और आगे भी रहूंगा। समस्या के त्वरित समाधान, उसे निपटाने के प्रयास में ना पहले कभी आई ना आगे आएगी।
चौधरी ने नसीराबाद के समीपवर्ती गांव धोलादाता, खीमपूरा, मसूदा, मौयाना, मानपुरा, किराप, मायला, जामोला, देवमाली सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया। प्रचार के दौरान आशीष सांड, भंवरलाल, नवीन शर्मा, कमल कुमावत, माधो सिंह, सुभाष वर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीण भी उनके साथ साथ चले।
400 पार की गूंज : भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो