भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का नामांकन पेश, सभा में जुटी भारी भीड


अजमेर।
राजस्थान में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस बार कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी उनके सामने दम ठोंक रहे हैं। भागीरथ चौधरी अजमेर के वर्तमान सांसद हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के भागीरथ चौधरी ने 815076 वोट हासिल करके अजमेर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में 398652 वोट पड़े। भागीरथ चौधरी ने 416424 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की थी।

चौधरी ने आज शुभमुहूर्त में 12.15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विधायक अनीता भदेल, मंत्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना तथा मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर आजाद पार्क में आयोजित नामांकन सभा में उप-मुख्यमंत्री डाॅ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के लिए अजमेर से भागीरथ चौधरी का जीतना जरूरी है, तभी 25 के साथ 400 पार का लक्ष्य पूरा हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने तीन महीने में वे काम कर दिखाए, जो कांग्रेस ने पांच साल में नहीं किए। उन्होंने अजमेर जिले के मतदाताओं से भाजपा के कमल पर मतदान की अपील की।

सभा को राजस्थान संगठन सहप्रभारी विजया राहटकर, उत्तर प्रदेश में बागपत सांसद सत्यपाल सिंह और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने भी नामांकन सभा को सम्बोधित किया।

बतादें कि अजमेर में इस बार 26 अप्रैल यानी दूसरे चरण में मतदान होना है। मतगणना 4 जून को होगी। चार अप्रैल तक नॉमिनेशन भरे जाने हैं। नाम वापसी के लिए आठ अप्रैल का दिन तय है।

लोकसभा चुनाव में बिखर जाएंगे भाजपा के 400 पार के सपने : रघु शर्मा

अजमेर : रूठों को मनाने में कांग्रेस ने बाजी मारी, भाजपा बुरी तरह पिछडी