बजट को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी कर मनाया जश्न

जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के विधानसभा में प्रस्तुत शानदार बजट के बाद गुरुवार को राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपराह्न मनाए गए इस जश्न कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए लोक हितकारी, जन हितकारी बजट पेश किया है। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आमजन के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिए बजट में विशेष जोर दिया है। इस बजट में किसानों की चिंता की गई, महिलाओं के साथ युवाओं और गरीब के साथ सभी वर्गों की चिंता की गई है।

राठौड़ ने विपक्ष की ओर से बजट के बाद किए जा रहे विरोध पर कहा कि यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने की आजादी है लेकिन अगर वे सोचते कि कांग्रेस ने कभी किसान सम्मान निधि देने के बारे में सोचा है क्या, कांग्रेस ने कभी आमजन को सौलर प्रोजेक्ट लगाने और 150 यूनिट फ्री देने के बारे में सोचा भी है क्या, नहीं सोचा। विपक्ष केवल आरोप लगा रहा है जबकि विपक्ष को सकारात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। विपक्ष अगर सही सलाह देगा, राय देगा तो सत्ता पक्ष उस पर जरूर कार्य करेगा लेकिन विरोध करना है इसलिए विरोध किया जाए, यह सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश की भजनलाल सरकार द्वारा सर्वस्पर्शी, सर्व हितैषी बजट पेश कर मिशाल कायम करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आम कार्यकर्ता से लेकर चार बार के प्रदेश महामंत्री और फिर सीएम के पद पर कार्य कर रहे है, ऐसे में वह प्रदेश के हर क्षेत्र की जरूरत से वाकिफ है।

उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर प्रदेश के अंतिम पंक्ति तक के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। इतना ही नहीं, शर्मा ने बजट पूर्व प्रदेश के ​बुद्धिजीवी वर्ग, जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ सीए—सीएस, अधिवक्ताओं से सलाह मशविरा कर बजट तैयार किया था, उन सभी की राय को बजट में समावेश करने का भी प्रयास किया। ऐसे में यह बजट सर्व स्पर्शी होना तय था।

उन्होंने कहा कि शानदार बजट के साथ दूसरी खुशी नई दिल्ली में 26 साल बाद भाजपा की सरकार बनना है। आम आदमी पार्टी ने स्वच्छ प्रशासन देने का वादा किया लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हुए केजरीवाल ने अन्ना हजारे के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य किया।

आतिशबाजी कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, उप महापौर पुनीत कर्नावट, भाजपा नेता रवि नैय्यर सहित पार्टी कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।