भाजपा ने की क्रिकेटर रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी की निंदा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की क्रिकेटर रोहित शर्मा पर टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस अब भारतीय क्रिकेट टीम से भी नफरत करने लगी है।

भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस भारतीय एजेंसियों और संगठनों से पहले से नफरत करती थी। अब उसने भारतीय क्रिकेट टीम से भी नफरत करना शुरू कर दिया है।

पूनावाला ने कहा कि रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की ओर से की गयी टिप्पणी से पता चलता है कि वे भारत की किसी भी उपलब्धि और जीत से ईर्ष्या करते हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक है कि कांग्रेस का एक आधिकारिक प्रवक्ता ऐसा बयान दे रहा है। यह कांग्रेस का बयान है। उन्हें लगता है कि केवल एक व्यक्ति हर चीज के लिए फिट है और वह है राहुल गांधी।

वे देश के खिलाफ इतने हैं कि आज वे हमारे देश के क्रिकेट कप्तान के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है। यह वास्तव में शर्मनाक है, और मैं इसकी निंदा करता हूं। पूरा देश कांग्रेस की मानसिकता देख रहा है।

कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता शमा की टिप्पणी से किया किनारा

कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद के क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा है कि पार्टी इस तरह के बयान से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती है, इसलिए डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने को कहा गया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां जारी बयान में कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक क्रिकेट दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां की हैं जो पार्टी के विचार को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया एक्स से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में इस तरह का कोई भी बयान देने से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खेल दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले बयान का समर्थन नहीं करती है।

गौरतलब है कि डॉ. शमा ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताते हुए एक ट्वीट किया है, जिसके बाद बवाल मच गया। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है, जिसके बाद कांग्रेस ने डॉ. शमा को यह पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को बनाया टीम का कप्तान