नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के अपने नवनिर्वाचित विधायकों को बिना समय गंवाए दिल्ली के विकास कार्यों में जुट जाने को कहा है और उन्हें संगठनात्मक तथा प्रशासनिक ढांचे अंतर्गत काम करने के बारे में दिशा-निर्देश दिया है।
भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई के मुख्यालय में रविवार शाम एक अहम बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे के भीतर काम करने के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया।
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, सह प्रभारी अतुल गर्ग, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और संगठन महामंत्री पवन राणा शामिल हुए। इन सभी वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित 48 विधायकों के साथ चर्चा की और उन्हें संगठनात्मक और प्रशासनिक ढांचे के भीतर काम करने के बारे में उचित मार्गदर्शन दिया
इस बैठक को संसदीय क्षेत्र के हिस्सा में तय किया गया था और इसमें दिल्ली के सभी सांसदों में भी हिस्सा लिया। वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने और कार्यशैली में पारदर्शिता बरतने को कहा।
बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों का ध्यान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा कि हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा।