लोकसभा चुनाव में भाजपा को लगा हैं सेटबैक : वृंदा करात

जयपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पार्टी की राजस्थान प्रभारी वृन्दा करात ने कहा है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन एक मजबूत विपक्ष के रुप में उभरा हैं और माकपा एवं अन्य वामदलों की ताकत बढ़ी है जबकि भारतीय जनता पार्टी को सेटबैक लगा हैं।

करात ने हाल में माकपा के राजस्थान सचिव मंडल एवं राजस्थान राज्य कमेटी की बैठक में यह बात कही। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद पाेलित ब्यूरो की पहली बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताते हुए कहा कि इस चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा को सेटबैक लगा है लेकिन हिन्दुत्ववादी ताकतें एकजुट भी हुई है। उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा का वोट बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबन्धन को जनता ने ताकतवर विपक्ष के रूप में संसद में भेजा है तथा माकपा और अन्य वामदलों की ताकत भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पार्टी की केन्द्रीय कमेटी की बैठक इस महीने के अंतिम सप्ताह में होगी और उसमें लोकसभा चुनाव के बारे में पूरी समीक्षा की जाएगी।

बैठक में सर्वप्रथम कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सीकर लोकसभा सीट से जीत हासिल करके पहली बार सांसद बने अमराराम चौधरी का राज्य कमेटी द्वारा स्वागत किया गया।

चौधरी ने राज्य की राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट बैठक में पेश की, जिस पर बहस में सभी अपनी राय रखी और उसे सर्व-सम्मति स्वीकार किया गया। बैठक में सीटू के राज्य महासचिव वीएस राणा एवं भंवर सिंह शेखावत को निलम्बन से बहाल कर दिया गया। सीटू के गत वर्ष मार्च में हुए राज्य सम्मेलन में पार्टी के निर्णय का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत इन दोनों को छह महीनों के लिए पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था।

बैठक में बताया गया अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी जुलाई में जयपुर में होगी। बैठक में आरोप लगाते हुए कहा गया कि राज्य में पानी-बिजली का भारी संकट चल रहा है, सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था है। दवाईयों की भारी किल्लत है, महिलाओं और बच्चियों पर अपराध बढ़े है। राेजमर्रा की जरूरत की चीजों के भाव आसमान छू रहे है। इन मुद्दों को लेकिर जनता को लामबंद्ध कर संघर्ष के मैदान में उतरने की जरुरत है।