अजमेर। केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बड़ा परिवार है, इसीलिए टिकट के आकांक्षियों की संख्या भी संगठन में ज्यादा हैै।
शेखावत आज अजमेर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतेगी और प्रचंड बहुमत से जीतेगी, इसलिये यहां प्रत्याशी ज्यादा है। संगठन आलाकमान का विशेषाधिकार है कि वह किस का उपयोग कहा करता है। यही वजह है कि इस बार सांसदों को टिकिट देकर विधानसभा में भेजने का काम किया जा रहा है। किसी को टिकट देना अथवा न देना, गहन मंथन के बाद का काम होता है और यह सामान्य प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा की सरकार बनने वाली है, चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षी लोग अपना दावा कर रहे है लेकिन आने वाले एक-दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी, फिर सभी कमल के लिए चुनाव में काम करेंगे और भाजपा की राजस्थान में सरकार बनाने में सहभागी बनेंगे।
अजमेर में आज शेखावत के सामने दावेदारों के शक्ति प्रदर्शन से एक बार तो वे भी असहज हो गए। बाद में उन्होंने मीडिया में सफाई देते केन्द्रीय नेतृत्व के विशेषाधिकार का बयान देकर लगभग पल्ला झाड़ लिया। शेखावत के भाजपा कार्यालय आने पर सांसद एवं किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार, भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी एवं अनीता भदेल, संगठन सहप्रभारी बीरमदेव सिंह, उपमहापौर नीरज जैन, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि शेखावत के समक्ष देवनानी के विरोध में वैश्य महासभा के बैनर तले सुभाष काबरा खुल कर सामने आ गए तथा इस बार परिवर्तन की मांग के साथ स्वयं के लिए टिकिट की मांग करते रहे।
अजमेर उत्तर से टिकट के लिए सुभाष काबरा ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन