मोदी सरकार ने आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए काम किया : अश्विन त्यागी

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सहप्रभारी महासम्पर्क अभियान अश्विनी त्यागी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में 2014 के बाद सामान्य जनजीवन को ऊपर उठाने का काम कर जन आकांक्षाओं पर उतरने का अभूतपूर्व काम किया है।

भाजपा संगठन की ओर से महासम्पर्क अभियान के लिए अजमेर आए त्यागी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के सम्मानित मतदाता ने अपना आशीर्वाद देकर सत्ता में लाने का काम किया, तब मोदी नेतृत्व में संकल्प लिया गया कि केन्द्र की मोदी सरकार गरीब, किसान, नौजवान, बहन-बेटियों, वंचित वर्ग के साथ सभी के लिए कल्याण का काम करेगी। और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए सिर उठाकर जीवन जीने का देश के आम लोगों को मौका मिला हैै।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अजमेर की पावन धरा से ही संगठन के लिए देश में महाजनसंपर्क अभियान का आगाज किया और आज मुझे केन्द्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर यहां आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी क्षेत्रों में काम किया है। उनकी इच्छा शक्ति तथा कुशल प्रबंधन ने देश को विश्व में नई ऊंचाईयां दी है। सरकार ने आर्थिक छुआछूत को लगभग समाप्त करते हुए 48 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोलकर उनके खाते में सीधा पैसा देकर लाभार्थी के हाथों में लाभ पहुंचाया है।

देश में चिकित्सा का आधुनिक आधारभूत ढांचा खड़ा किया गया, कोरोना वैश्विक महामारी में देशी वैक्सीन का निर्माण कर 220 करोड़ टीकाकरण का काम किया, इतना ही नहीं जरूरतमंद देशों को भी टीके की आपूर्ति की। त्यागी ने राजस्थान सरकार को भी घेरा और कहा कि गहलोत राज में केन्द्र की योजनाओं के बावजूद आमजन को भ्रमित करने का काम हो रहा है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में विकास कार्य और कानून व्यवस्था को अभूतपूर्व बताया।

किशनगढ में व्यापारिक सम्मेलन

महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत त्यागी ने किशनगढ़ विधानसभा में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। सम्मेलन में सांसद भागीरथ चौधरी, ज़िला प्रभारी विरम देव, ज़िला महामंत्री वैद प्रकाश, पूर्व ज़िला अध्यक्ष मांगीलाल, मुकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।