जयपुर/पटना/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मदन राठौड़ को राजस्थान और डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार में पार्टी की प्रदेश इकाइयों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
गुरुवार देर रात उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। बिहार में डाॅ जायसवाल को सम्राट चौधरी के स्थान पर तथा राजस्थान में राठौड़ को सीपी जोशी के स्थान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पार्टी ने इनके अलावा छह राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। हरीश द्विवेदी को असम, अतुल गर्ग को चंडीगढ़, अरविंद मेनन को तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप, राधामोहन अग्रवाल को राजस्थान और डॉ. राजदीप राॅय को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। श्रीमती विजया राहटकर राजस्थान और सुधाकर रेड्डी तमिलनाडु के सह प्रभारी होंगे।
भजनलाल, दिया कुमारी, बैरवा ने दी मदन राठौड़ को दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डा प्रेमचंद बैरवा सहित कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निःसंदेह इनके ऊर्जावान नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी।
उन्होंने ईश्वर से उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए मंगलमय कामना की। मुख्यमंत्री ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर को राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर उन्हें भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन दोनों के संगठन कौशल और अनुभव का लाभ निश्चित रूप से राजस्थान प्रदेश संगठन को प्राप्त होगा।
इसी तरह दिया कुमारी ने मदन राठौड़ को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मदन राठौड़ के कुशल नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त होगा। दिया कुमारी ने डॉ. अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं विजया राहटकर को राजस्थान का प्रदेश सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं दी।
बैरवा ने भी मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इनका अनुभव, ऊर्जा एवं अभिव्यक्ति कौशल निःसंदेह राजस्थान प्रदेश में संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करेगा।
भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं पार्टी के राजस्थान में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी मदन राठौड़ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इनके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ तथा अन्य कई पार्टी नेताओं ने भी मदन राठौड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।