वक्फ संशोधन बिल पर राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाई खुशी

जयपुर। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को भाजपा मुख्यालय परिसर में पटाखे फोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

मेवाती ने कहा कि इस बिल के पारित होने से कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन मुस्लिम समाज के अधिकतर लोग इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं और मनमानी पर रोक लगाएगा एवं वक्फ संशोधन बिल से वक्फ भूमि के दुरुपयोग और अवैध कब्जे को रोकने में मदद मिलेगी, जिससे वक्फ बोर्डों के राजस्व में वृद्धि होगी।

मेवाती ने कहा कि इससे मुस्लिम समाज के कल्याणकारी कार्यक्रमों का विस्तार करने में मदद मिलेगी और नियमित लेखा परीक्षा और निरीक्षण से वित्तीय अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा जिससे वक्फ प्रबंधन में जनता का विश्वास मजबूत होगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, आवास और आजीविका सहायता के लिए धन आवंटित किया जाएगा, जिससे आर्थिक रूप से मुस्लिम समाज के कमजोर वर्गों को सीधा लाभ होगा।

उन्होंने इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मेवाती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भी आभार जताते हुए कहा कि पिछली सरकारों के दौरान वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को अब खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।