अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल ने रविवार को 45 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले ब्यावर रोड़ डिवाइडर पुनर्निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह डिवाइडर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से लेकर ब्यावर रोड तक पुनर्निर्मित किया जाएगा। इससे क्षतिग्रस्त डिवाइडर के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
भदेल ने इस मौके पर कहा कि सरकार की बजट घोषणा के तहत यह कार्य स्वीकृत किया गया है। इससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सकेगी। लंबे समय से इस मार्ग पर डिवाइडर क्षतिग्रस्त स्थिति में था। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
विधायक ने भरोसा दिलाया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी जनहित में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि निर्माण कार्य के दौरान सहयोग प्रदान करें ताकि इसे शीघ्र और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर आर्यमण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जेदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन लालवानी, मंडल महामंत गोविंद राज, काजल जेठानी, निक्की जैन, बलराम कृष्ण, अनुज चौहान, जितेंद्र रंगवानी, देवेश शेखावत, रोहित तंबोली, हेमन्त सुनारीवाल, रोशन कंजर, हेमन्त जावा, जय तिवारी, ललित सांवरिया, जीवन तेजी, ओमप्रकाश राव, दीपक शमार्, आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश डाबरिया, व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, गणमान्यजन उपस्थित रहे।