भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का वीडियो वायरल, एसपी के सामने दंडवत

मऊगंज/भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के सामने दंडवत होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ ही विधायक पटेल की ओर से रीवा पुलिस महानिरीक्षक को लिखे एक पत्र की प्रति भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अपने जिले मऊगंज के अवैध नशे की गिरफ्त में होने की बात कही है। पत्र में आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अवैध रूप से नशे के सामान की बिक्री हो रही है और इस मामले में पुलिस की प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अपराधों में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है और वे पुलिस पर भी जानलेवा हमले कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि पुलिस नशे का कारोबार करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे।

इसके साथ ही वायरल वीडियो में पटेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो रहे हैं। इस पर पुलिस अधिकारी उनसे उनकी समस्या पूछ रहे हैं, जिस पर पटेल ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, समस्या कुछ नहीं है, आप गुंडों से मुझे मरवाना चाहते हैं।

इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई भी विधायक पटेल के समर्थन में सामने आ गए हैं। विश्नोई ने एक्स पर पटेल के इस वीडियो और उससे जुड़ी खबर को पोस्ट करते हुए लिखा है, प्रदीप जी आपने सही मुद्दा उठाया है, पर क्या करे पूरी सरकार ही दंडवत है शराब ठेकेदारों के आगे।