विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का शुभारंभ
अजमेर। राजस्थान विधानसभा के मनोनीत अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने में आमजन से भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में देवनानी ने छतरी योजना सामुदायिक भवन से केन्द्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहरी क्षेत्र में आज आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर के पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए केंद्र की पहल पर मोदी गांरटी रथ जो विकसित भारत का संदेश लिए हैं, जन जन तक पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ सब तक पहुंचे इसके लिए विकसित भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आह्वान किया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी
इस मौके पर छतरी योजना सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी सत्र में विभिन्न लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। शास्त्रीनगर की रचना जादम प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना की लाभार्थी थी। उन्होंने ब्यूटीशियन का व्यवसाय योजना के माध्यम से आरम्भ किया। इस गारंटी रहित ऋण से वे आत्मनिर्भर होकर कार्य कर रही है।
सरदार बस्ती के चन्द्र सिंह प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सब्जी का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। आंतेड़ बस्ती की कमला देवी की झोपड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के घर में बदल गई। बसन्ती के घर पर स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय बना। खेमराज को भी फ्लेगशिप योजना का लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रेखा तथा अशोक मंगलानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर धर्मेश जैन, सोमरत्न आर्य, पार्षद रूबी जैन, रमेश चेलानी, राजू साहू, अशोक मुद्गल, केके त्रिपाठी, मनोज लालवानी, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त कलक्टर परसाराम सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, लाभार्थी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
मंगलवार को होगा इन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार 19 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र अजमेर में ट्राम्बे स्टेशन पहाड़गंज तथा सामुदायिक भवन भगवान गंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक अजमेर ग्रामीण की सराधना एवं तबीजी, किशनगढ़ की सलेमाबाद एवं नवा, श्रीनगर की तिहारी एवं तिलाना, पीसांगन की केसरपुरा एवं मकरेड़ा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम होंगे।