मिलीभगत तो गहलोत सरकार और नकल माफिया की है : किरोड़ी लाल मीणा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उन पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि मिलीभगत तो आपकी सरकार और नकल माफिया की है।

डा मीणा ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि मैंने पेपर लीक के मामलों का सबूतों के साथ खुलासा किया लेकिन एसओजी ने सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ा, बड़े मगरमच्छों को नहीं। सुरेश ढाका आज भी पकड़ में नहीं आया है। राज्य की एजेंसी काम नहीं करेंगी तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कमान हाथ में लेगी ही।

उन्होंने कहा कि मुखियाजी आपकी सरकार ने जल जीवन मिशन एवं डीओआईटी घोटाले की ईमानदारी से जांच की होती तो ईडी की एंट्री नहीं होती। मैंने तो बार-बार आपसे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की अनुशंसा करने का आग्रह किया। लेकिन आपने इसे नहीं माना, क्योंकि सीबीआई ने जांच की तो आपके कई चहेते नेता-अफसर बेनकाब हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मीणा ने हाल में जयपुर के गणपति प्लाजा में पहुंचकर लॉकर में 500 करोड़ की ब्लैक मनी पड़ी होने की बात की और वहां ईडी पहुंच जाती हैं। कोई कहे कि यहां पैसा पड़ा हैं और वहां ईडी पहुंच जाती है क्या। लेकिन यह सब मीणा, केन्द्र सरकार और ईडी की मिलीभगत से हुआ।