सवाईमाधोपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के नेताओं पर परिवारवाद को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसलिए हटाना चाहते है कि मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता।
नड्डा शनिवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल ये लोग मुंबई में एकत्रित होकर मोदी हटाओ की बात कह रहे थे। हम कहते कि मोदी को आगे बढ़ाओं और देश को आगे ले जाओ। उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं क्योंकि इन्हें परिवार को बचाना हैं, मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को देश की नहीं, राहुल गांधी की चिंता है। लालू प्रसाद यादव को अपने तेज प्रताप और तेजस्वी की चिंता है, उन्होंने चारा घोटाला किया, अब जमानत पर हैं उन्हें देश की नहीं, बेटों की चिंता है। इसी तरह ममता बनर्जी को देश की नहीं, उनके भतीजे की चिंता है, शरद पवार को सुप्रीया की चिंता है इसी प्रकार इस गठबंधन के अन्य कुछ नेता भी परिवार बचाने चले हैं। इन्हें देश की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सब परिवारवादी है और परिवार बचाने चले है, मोदी देश को आगे बढ़ाने चले हैं, इस बात को समझना है।
उन्होंने कहा कि संयुक्य प्रगतिशील गठबंधन सरकार के समय 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ और कई घोटालों से भ्रष्टाचार के चेहरे सामने आते हैं। टूजी, थ्रीजी एवं कोल स्कैम हुआ, नेशनल हेराल्ड घोटाला हुआ, सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं। इनमें से आधे जेल में हैं और आधे बेल पर। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के समय लैपटॉप घोटाला हुआ, लालू का चारा घोटाला हुआ, लैंड के बदले नौकरी का घोटाला हुआ, इन्हें देश से मतलब नहीं है, परिवार बचाओ और भ्रष्टाचार पर पर्दा डालो, यही इनका योगदान है।
नड्डा ने कहा कि देश में दस साल पहले मेड इन चाइना मोबाइल होता था लेकिन आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बन रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दुख से कहना पड़ रहा है कि राजस्थान पीछे रह गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब, महिला, किसान, युवा सहित हर वर्ग का सशक्तीकरण करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पैसे भेजेती है लेकिन राजस्थान में गृह लूट कर देते है, इसको भी समझना है।
उन्होंने कहा कि देश में साढ़े तेरह करोड़ लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे थे वे अब मध्यम वर्ग में आ गए है। मोदी के आने के बाद यह अंतर आया है। उन्होंने कहा कि अब भारत की अति गरीबी एक प्रतिशत भी नहीं रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश दुनियां में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और आगामी समय में उनके नेतृत्व में भारत दुनियां में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा।