अजमेर। भारतीय जनता पार्टी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा है कि भाजपा का अनुशासित परिवार है और घोषित उम्मीदवार के लिए सभी मिलकर काम करेंगे तथा उसे विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।
सिद्दीकी आज अजमेर दरगाह शरीफ में हाजरी लगाने, मखमली चादर पेश करने तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए दुआ करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा देश नहीं, दुनियां की सबसे बड़ी पार्टी है। टिकटों की दावेदारों को अपेक्षा है, नहीं मिलने पर गुस्सा भी लाजमी है। पर उम्मीदवार तो एक ही बनेगा और फिर सभी को उसे जीताने के लिए काम करना होगा क्योंकि भाजपा अनुशासित परिवार है।
सिद्दिकी ने राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपरलीक, महिला उत्पीड़न, बिगड़ी कानून व्यवस्था सरकार की देन है और ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा के साथ जनता ने कमर कस ली है।
उन्होंने बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने देशभर में सूफी संवाद अभियान चलाया हुआ है, जिसके माध्यम से देश के सूफी हजरात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ने का काम चल रहा है। सूफी कानखाओं, दरगाहों की जरूरत को मोदी से अवगत कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को मुसलमानों के वोट पहले से ज्यादा मिलेंगे।