जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर केवल गाय और धर्म के नाम पर वोट हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी मंशा काम की नहीं होकर हमेशा आंकड़ों को दबाने की रही है।
पायलट ने सोमवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के अवसर पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास इस बात का कोई डेटा नहीं है कि उन्होंने गायों की सुरक्षा पर कितना खर्च किया है। वह केवल इससे वोट हासिल करना जानते हैं। लोग अंततः उन पर भरोसा करना बंद कर देंगे और उन्होंने पहले ही ऐसा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार की मंशा हमेशा आंकड़ों को दबाने की रही है। इस सरकार ने लगातार सारे आंकड़ों को जनता के सामने प्रस्तुत नहीं किया है, चाहे बेराजगारी के आंकड़े हो, गरीबी के आंकड़े हो या भूखमरी के। अपना प्रचार करने के लिए नारे देते है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा बोलती है जातीय जनगणना करनी चाहिए। जनगणना को उन्होंने जानबूझकर कोविड के बहाने स्थगित किया है। केन्द्र सरकार ने जातीय जनगणना तो दूर गिनती भी बंद कर दी गई है और जो आंकड़े हमारे पास है उनको प्रकाशित नहीं किया गया।
हम चाहते है सरकार आंकड़ों का खेल नहीं खेले और जनता के सामने वास्तविक स्थिति प्रकट करने के लिए आंकड़ों का चयन अच्छे से करे। जनगणना आज से नहीं हो रही यह दशकों से हर दस साल में होती थी। जान बुझकर इसमें विलम्ब किया गया है और सरकार की नाकामी छुपाने का यह अच्छा तरीका है आप आंकड़े छुपाए और भाषण दो।