जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री दोमोदर अग्रवाल द्वारा जारी पत्र में आहूजा को जारी किये गये कारण बताओ नोटिस में कहा कि आपने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते समय यह प्रतिज्ञा की थी कि मै किसी भी रूप से अस्पृश्यता को नहीं मानता हूं, न उसे व्यवहार में आने देता हूं, मैं जाति, लिंग एवं मजहब के आधार पर किसी प्रकार के विभेद पर विश्वास नहीं करता हूं।
पत्र में कहा कि अलवर जिले के रामगढ़ स्थित श्रीराम मंदिर में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा पूजा-अर्चना एवं दर्शन करने का विरोध करते हुए आपने कहा कि उनके मंदिर दर्शनोपरान्त गंगाजल से मंदिर में छिड़काव किया जाएगा। इसके बाद आपने मंदिर में जाकर गंगाजल से छिड़काव किया है।
उन्होंने कहा कि आपके इस प्रकार कथन तथा कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। आपका उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिभाषा में आता है। अत: आपको भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है। आपके विरुद्व लगाए गए आरोप के संबंध में कोई स्पष्टीकरण देना हो ताे तीन दिवस में लिखित में प्रदेश अध्यक्ष को प्रस्तुत कर सकते हैं।
अलवर में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर आहूजा का पुतला फूंका
राजस्थान के अलवर में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के दर्शनों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा मंदिर का गंगाजल से छिड़काव कर शुद्व करने के मामले में कांग्रेस ने आज आहुजा का पुतला दहन कर उनको गिरफ्तार करने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के अम्बेडकर सर्किल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हो गए। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक आहूजा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा उन्हें को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान आहूजा का पुतला फूंका गया। कांग्रेस ने आहूजा के खिलाफ दलित विरोधी संंबंधी मामला दर्ज करने की मांग की गई।