अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं का राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

अज़मेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं ने सकल हिन्दू समाज अजयमेरू के बैनरतले बुधवार को कलक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की।

सकल हिन्दू समाज अजयमेरू के बैनरतले किए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से लोकसभा में हिन्दू को हिंसक बताने वाली टिप्पणी से आक्रोशित प्रदर्शनकारी गांधी से देश के हिन्दुओं से अविलंब माफी मांगनें की मांग करते रहे।

उन्होंने कांग्रेस पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप भी लगाया तथा राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने पर आन्दोलन चलाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर कार्यालय के बाहर सड़क पर मानवश्रृंखला बनाकर रास्ता जाम किया। जिस पर उपमहापौर नीरज जैन सिविल लाइंस थाना इंचार्ज छोटूलाल से झड़प भी हुई।