अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को माली (सैनी) संस्थान के तत्वाधान में 7वां रक्तदान शिविर गुलाबबाड़ी स्थित आनंद पैलेस में आयोजित किया गया। शिविर में 131 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया।
संस्थान के किशोर भाटी, मनोहर भाटी, रवि ऊबाऩा ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जगदीश दगदी ने 53 और निकी तुनवाल ने 18वीं बार ब्लड डोनेट कर भागीदारी निभाई। इसी तरह मातृशक्ति की ओर से रक्तदान करने वाली पूजा भाटी अग्रणी रहीं। महिलाओं में सुमित्रा भाटी, सुधा सैनी, कविता टांक, काम्य़ा सांखला, प्रेरणा बागङी, धनवंती आदि ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में पति-पत्नी में बबीता चौहान और प्रदीप चौहान, सुधा सैनी-दिलीप गहलोत, संतोष कंवर-महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से (जोड़े से) रक्तदान किया। इसी तरह भाई-बहनों में पूजा भाटी और सागर भाटी ने रक्तदान किया।
शिविर के दौरान कौशल तोषनीवाल करीब 120 व्यक्तियों की riflexo मशीन से सम्पूर्ण बॉडी की जांच कर निदान व परामर्श दिया। सभी रक्त दानदाताओं को टी-शर्ट, महिलाओं को साड़ी, प्रमाण पत्र, गुलाब स्टिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष रूपचंद मारोठिया, महेंद्र तंवर तथा पुष्कर से पधारे राजेन्द्र महावर, मगनीराम अजमेरा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदानदाताओं के लिए अल्पाहार व भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई
थी।
रक्त दान देने वालों में गोपाल चौहान, दिलीप चौहान, सचिन टांक, अमित पवार, प्रशांत गढ़वाल, मनीष मारोठिया, सुरेंद्र चौहान, धर्मराज गहलोत, मुकेश टांक समेत बडी संख्या ने समाज बंधुओं, महिलाओं, माली समाज की संस्थाओं, सदस्यों ने बढ़चढ़कर ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
इससे पहले शिविर के मुख्य अतिथि भामाशाह त्रिलोकचंद इंदौरा के नेतृत्व में माली सैनी संस्थान के अध्यक्ष राजेश भाटी, सचिव मुकेश अजमेरा, अशोक तवर, प्रदीप कच्छावा, अरुण तुनवाल, महेश तंवर, योगेन्द्र सैनी, राजेश गढ़वाल, राजेश ढलवाल, रमेश चंद्र उबाना, मोहनलाल उबाना, मनीष टांक, विपिन सोलंकी, कन्हैयालाल सांखला, गिरीश टाक, केसी माली सहित संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में समाजसेवी महेश चौहान, पूनमचंद मारोठिया, चेतन सैनी, घीसूलाल गढ़वाल, नवीन कच्छावा, दिलावर चौहान, बालमुकुंद टाक, शारदा मालाकार, पूनम तंवर, नेहा अलुदिय़ा, एडवोकेट बबीता टांक, सीमा चौहान, रानू सांखला, विजयलक्ष्मी सिसोदिया, चंद्रशेखर मौर्य, श्यामलाल तंवर, विशन लाल सांखला, भागचंद पवार, वीरजित महावर, गणेश टाक, हेमराज सिसोदिया, हेमराज खारोलिया, विजय सिंह गहलोत, धर्मेंद्र टाक, राजेंद्र बागड़ी, अरविंद सिसोदिया, रवि दगदी, रविराज माली, रवि कच्छावा, राहुल भाटी, अविनाश सैनी, अजय तुनवाल, श्याम सुंदर पवार, हेमेंद्र सिंगोदिया, चेतन माली, विनोद गढ़वाल, सोहन तुनवाल आदि उपस्थित थे।