जालोर। राजस्थान में सांचौर जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सहित पिता और दो मासूम पुत्रों की नर्मदा नहर में गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नहर में दो बच्चों के शव तैरते हुए नजर आए। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को नहर से बाहर निकाला। इसके बाद नहर से बाइक को नहर से बाहर निकाला। दोनों मृतक बच्चों के नहर से निकाले शव की शिनाख्त आदित्य मेघवाल (5) और उसका सगा भाई अभिषेक (7) निवासी देवड़ा के रूप में हुई।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सात घंटे चलाए सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चों के पिता अम्बाराम मेघवाल का शव नहर से बाहर निकला गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।
बताया गया कि मृतक अम्बाराम अपने दो बच्चों के साथ बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से सिवाड़ा कस्बे में बैंक के काम के लिए गया था। बाइक पर दोनों बेटों को भी साथ लेकर गया था।
सिवाड़ा में काम करने के बाद शाम को बाइक पर बच्चों के साथ अपनी बहन के ससुराल पादरली चला गया। इसके बाद रात में बहन के घर से खाना खाकर अपने गांव देवड़ा आने के लिए निकला था। इस दौरान नहर के किनारे बाइक फिसलने से नहर में गिरने से तीनों की नहर में डूबने से मौत हो गई।